Monday 14 March 2011

MANAKULA VINAYAKAR TEMPLE

 मनाकुला  विनायाकर मंदिर ...
 ये पोंडिचेरी का ३५० वर्ष पुराना प्रसिद्ध गणेश मंदिर है .इसकी दीवारों पर पचास से भी ज्यादा गणेश की छविया अंकित है .मनाकुला विनायाकर मंदिर का मतलब  गणपति जी  बालू से घिरे हुए स्थान पर विराजमान है .कहते है जब फ्रेंच का राज्य था तो उन्होंने गणेश भगवन की मूर्ति को समुन्द्र में फेंक दिया था लेकिन गणेश जी फिर से अपनी जगह आ कर विराजमान हो गए . तब से आज तक इस मंदिर को किसी ने नहीं छुआ .

2 comments:

  1. you are invited to follow my blog

    ReplyDelete
  2. Ur blog is very nice no doubt .I myself respect all religions but being a Hindu I love my own religion .

    ReplyDelete